Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरें'Rahul Gandhi ने कहा हरगिज Mani Shankar Aiyar को..,' लोकसभा में उम्मीदवारी...

‘Rahul Gandhi ने कहा हरगिज Mani Shankar Aiyar को..,’ लोकसभा में उम्मीदवारी से चूकने पर क्या बोल गए पूर्व Congress MP? Video

Date:

Related stories

EVM मुद्दे पर कमजोर पड़ रही Congress! CM Omar Abdullah के बाद TMC ने दिखाया आईना; क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?

Abhishek Banerjee: चुनावी दौर विधानसभा या लोकसभा (Lok Sabha) का समापन जब भी होता है, तब ईवीएम (EVM) का जिक्र होना सामान्य है। ईवीएम का जिक्र विशेष तौर पर देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस करती है और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाती है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi: अंतत: पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की एक किताब ‘Mani Shankar Aiyar A Maverick in Politics’ मार्केट में आ गई है। मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) द्वारा लिखित इस किताब में कई सारे ऐसे किस्सों का जिक्र हैं जिन्हें सुन कर लोग हैरान होने वाले हैं। कुछ ऐसे ही किस्सों को हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पूर्व कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने दी लल्लनटॉप के साथ ‘किताबवाला’ शो के दौरान लोकसभा में उम्मीदवारी से चूकने और इसमें राहुल गांधी की भूमिका पर प्रकाश डाला है। पत्रकार सौरभ द्विवेदी से बात करते हुए पूर्व मंत्री कहते हैं कि “मैं जब कान्सटिट्यूएंसी पहुंचा तो पता चला कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है हरगिज मणिशंकर अय्यर को नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं।” मणिशंकर अय्यर ने इस दौरान Congress शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं।

उम्मीदवारी से चूकने और Rahul Gandhi की भूमिका पर क्या बोले Mani Shankar Aiyar?

‘किताबवाला’ शो के दौरान ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए मणिशंकर ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी का जिक्र किया।

यहां देखें वीडियो

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि “मैं अपनी उम्मीदवारी को लेकर आश्वस्त था। प्रवीण चक्रवर्ती के साथ मेरी कोई बात नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नहीं चाहते थे कि प्रवीण को उम्मीदवार बनाया जाए। होली के दिन सुबह एन राम (हिंदु अखबार के एडिटर) ने मुझे बताया कि अडियार में स्टालिन के साथ उनकी मुलाकात हुई। राहुल गांधी ने मान लिया है कि प्रवीण नहीं बनेगा उम्मीदवार, तो मणिशंकर अय्यर आए या उनकी बेटी आए। यदि वो समझते हैं कि वो पॉलिटिक्स के लिए बुजुर्ग बन गए हैं तो वो अपनी बेटी को खड़ा कर सकते हैं यहां।”

मणिशंकर अय्यर आगे बताते हैं कि “एक ही दिन रहा था कि हम नामिनेशन फाइल करें। मैं भागा-भागा पहुंचा तो मुझे बताया गया कि राहुल गांधी ने कहा है हरगिज मणिशंकर अय्यर को नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं।”

Congress शीर्ष नेतृत्व को क्या सुझाव दे गए Mani Shankar Aiyar?

पूर्व में तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से तीन बार सांसद रहे मणिशंकर अय्यर ने ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को अहम सुझाव दिया। मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र कर कहा था कि “वो सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अनेकों काम में व्यस्त रहते थे। इसके बाद वो अपने घर पर पार्टी के नेताओं से मिलते थे, उनकी बात सुनते थे। आज के दौर में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिलना बहुत मुश्किल है। इस पर काम करने की जरूरत है। मिडिल लेवल लीडरशिप से बात-चीत करना आवश्यक है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories