Home ख़ास खबरें ‘Rahul Gandhi ने कहा हरगिज Mani Shankar Aiyar को..,’ लोकसभा में उम्मीदवारी...

‘Rahul Gandhi ने कहा हरगिज Mani Shankar Aiyar को..,’ लोकसभा में उम्मीदवारी से चूकने पर क्या बोल गए पूर्व Congress MP? Video

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पत्रकार सौरभ द्विवेदी से बात करते हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी से चूकने पर बड़ी बात कही है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि "उन्हें बताया गया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है हरगिज मणिशंकर अय्यर को नहीं देंगे (टिकट) क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं।"

0
Rahul Gandhi
फाइल फोटो- राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर

Rahul Gandhi: अंतत: पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की एक किताब ‘Mani Shankar Aiyar A Maverick in Politics’ मार्केट में आ गई है। मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) द्वारा लिखित इस किताब में कई सारे ऐसे किस्सों का जिक्र हैं जिन्हें सुन कर लोग हैरान होने वाले हैं। कुछ ऐसे ही किस्सों को हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पूर्व कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने दी लल्लनटॉप के साथ ‘किताबवाला’ शो के दौरान लोकसभा में उम्मीदवारी से चूकने और इसमें राहुल गांधी की भूमिका पर प्रकाश डाला है। पत्रकार सौरभ द्विवेदी से बात करते हुए पूर्व मंत्री कहते हैं कि “मैं जब कान्सटिट्यूएंसी पहुंचा तो पता चला कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है हरगिज मणिशंकर अय्यर को नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं।” मणिशंकर अय्यर ने इस दौरान Congress शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं।

उम्मीदवारी से चूकने और Rahul Gandhi की भूमिका पर क्या बोले Mani Shankar Aiyar?

‘किताबवाला’ शो के दौरान ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए मणिशंकर ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी का जिक्र किया।

यहां देखें वीडियो

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि “मैं अपनी उम्मीदवारी को लेकर आश्वस्त था। प्रवीण चक्रवर्ती के साथ मेरी कोई बात नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नहीं चाहते थे कि प्रवीण को उम्मीदवार बनाया जाए। होली के दिन सुबह एन राम (हिंदु अखबार के एडिटर) ने मुझे बताया कि अडियार में स्टालिन के साथ उनकी मुलाकात हुई। राहुल गांधी ने मान लिया है कि प्रवीण नहीं बनेगा उम्मीदवार, तो मणिशंकर अय्यर आए या उनकी बेटी आए। यदि वो समझते हैं कि वो पॉलिटिक्स के लिए बुजुर्ग बन गए हैं तो वो अपनी बेटी को खड़ा कर सकते हैं यहां।”

मणिशंकर अय्यर आगे बताते हैं कि “एक ही दिन रहा था कि हम नामिनेशन फाइल करें। मैं भागा-भागा पहुंचा तो मुझे बताया गया कि राहुल गांधी ने कहा है हरगिज मणिशंकर अय्यर को नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं।”

Congress शीर्ष नेतृत्व को क्या सुझाव दे गए Mani Shankar Aiyar?

पूर्व में तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से तीन बार सांसद रहे मणिशंकर अय्यर ने ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को अहम सुझाव दिया। मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र कर कहा था कि “वो सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अनेकों काम में व्यस्त रहते थे। इसके बाद वो अपने घर पर पार्टी के नेताओं से मिलते थे, उनकी बात सुनते थे। आज के दौर में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिलना बहुत मुश्किल है। इस पर काम करने की जरूरत है। मिडिल लेवल लीडरशिप से बात-चीत करना आवश्यक है।”

Exit mobile version