Home देश & राज्य Rahul Gandhi ने ट्वीट कर PM Modi पर कसा तंज, बोले-‘सुसाइड नोट...

Rahul Gandhi ने ट्वीट कर PM Modi पर कसा तंज, बोले-‘सुसाइड नोट पर चुटकला,लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है’

0

Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कार्यक्रम में दिए उनके एक बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को उन परिवारों का मजाक उड़ाने से बचना चाहिए,जिनके बच्चे किसी कारणवश तनाव में आकर आत्महत्या कर लेते हैं। यह कोई चुटकले का विषय नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं का मामला है। प्रधानमंत्री का सार्वजनिक मंच से इस पर चुटकले कहना लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है।

जानें क्या है मामला

बता दें बीते दिन बुधवार को एक निजी मीडिया समूह के द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में पीएम मोदी शामिल हुए थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक ऐसे चुटकले को सुनाया,जिसमें एक प्रोफेसर के द्वारा उसकी बेटी द्वारा लिखे सुसाइड नोट को पढ़ा जाता है। उसके मुताबिक सुसाइड नोट पढ़कर प्रोफेसर को इस बात का दुख हुआ कि उसके इतने वर्षों की कोशिशों के बाद भी उसने लिखने में स्पैलिंग मिस्टेक कर दी।

राहुल ने किया ट्वीट

पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर आज राहुल ने एक ट्वीट कर लिखा कि “हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!”

इसे भी पढ़ेंः Rahul Gandhi ने ट्वीट कर PM Modi पर कसा तंज, बोले-‘सुसाइड नोट पर चुटकला,लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है’

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर साधा निशाना

पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नसीहत देते हुए ट्वीट कर लिखा कि “अवसाद और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी का विषय नहीं है।

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 164033 भारतीयों ने आत्महत्या की। जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु के थे। यह एक त्रासदी है मजाक नहीं।

प्रधान मंत्री और उनके मजाक पर दिल खोलकर हंसने वालों को इस असंवेदनशील, रुग्ण तरीके से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का उपहास करने के बजाय खुद को बेहतर ढंग से शिक्षित करना चाहिए और जागरूकता पैदा करनी चाहिए।”

इसे भी पढ़ेंः Bengaluru Rapido Case: बेंगलुरु में चलती ‘रैपिडो’ बाइक से महिला ने लगाई छलांग, कारण

Exit mobile version