Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लागतार एक के बाद एक मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं। जहां एक तरफ उनकी सांसदी खत्म हो गई वहीं इसी से जुड़े एक मामले में पटना कोर्ट ने भी समन जारी कर उन्हें हाजिर होने को कहा है। इन सभी परेशानियों से सामना करने के बाद बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 अप्रैल को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यहां पर कांग्रेस नेता एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव होना है । ऐसे में कांग्रेस के नेताओं ने भी अब पूरे एक्शन के साथ प्रचार करने का बागडोर संभाल लिया है।
पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक साथ कर्नाटक दौरा
कर्नाटक के कोलार में 9 अप्रैल को जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी भी उसी दिन पहुंचकर राज्य का दौरा करेंगे। कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल की तरफ से राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे की जानकारी दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित करने के बाद 11 अप्रैल को वो वायनाड का भी दौरा करेंगे। पूर्व सांसद राहुल गांधी इस जनसभा के माध्यम से बीजेपी को घेरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी देश की आवाज हैं और उनकी इस आवाज को कोई भी दबा नहीं सकता। जल्द ही सूरत के अदालत के द्वारा सुनाए गए फैसले के खिलाफ वह उच्च न्यायालय में इसके लिए अपील करेंगे।
Also Read: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को लग सकता है तगड़ा झटका, 1 अप्रैल से UPI पेमेंट के लिए देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज!
सीएम बसवराज ने की ये चुनौती
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी लगातार राज्य के अलग – अलग जिलों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने ये दावा किया है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिलने जा रही है। वहीं उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कहा है कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के द्वारा प्रक्रिया चल रही है जल्द ही इसको लेकर घोषणा की जाएगी। वहीं कांग्रेस के बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को यहां से 2018 में खदेड़ दिया था ।
कोलार में ही मोदी सरनेम को लेकर दिया था बयान
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार की ही जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी मामले में सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही लोकसभा समिति के द्वारा उनके संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है ऐसे में राहुल गांधी का ये दौरा कई मायने में खास माना जा रहा। वहीं पीएम मोदी भी इसी दिन कर्नाटक में रहेंगे।