Home ख़ास खबरें Rajnath Singh ने चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू से की मुलाकात,...

Rajnath Singh ने चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू से की मुलाकात, पूर्वी लद्दाख की सीमा विवाद समेत इन मुद्दों पर हुई बात

0

Rajnath Singh: देश की राजधानी दिल्ली में एससीओ रक्षा मंत्रियों के बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस बैठक के शुरू होने से पहले हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चीन के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ही देशों के रक्षा मंत्रियों ने कई मुद्दे पर चर्चा की। वहीं इस मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन का विकास तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों पर शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

 द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में चर्चा

इस बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से बैठक से जुड़ी चीजों का विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दोनों ही देशों के रक्षा मंत्रियों के द्वारा भारत और चीन के सीमा विवाद के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलकर कहा कि भारत और चीन के संबंध मौजूदा समझौतों के उलंघन के बाद खराब हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः Bengaluru Rapido Case: बेंगलुरु में चलती ‘रैपिडो’ बाइक से महिला ने लगाई छलांग, कारण

एससीओ की बैठक की कर रहा मेजबानी

भारत इस समय एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक का मेजबानी कर रहा है। वहीं चीन के द्वारा लद्दाख पर हुए विवाद के तीन साल बाद अब चीन के रक्षा मंत्री भारत आए हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते गोवा में एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का बैठक होने जा रहा है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के विदेश मंत्री छीन कांग आ सकते हैं। यह बैठक मई के पहले सप्ताह 4 और 5 मई को होगी ।

इसे भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में बोले CM Yogi, कहा- ‘माफिया अब कहते हैं जान बख्श दो, ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा’

Exit mobile version