Revant Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के एक बयान से विवाद छिड़ गया है। दरअसल उन्होंने पुलवामा आंतकी हमले का जिक्र करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए है। इसी को लेकर बीजेपी अब तेलंगावा के मुख्यमंत्री पर हमलावर नजर आ रही है।
रेवंत रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल
बता दें कि तेंलगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि “पुलवामा घटना के बाद मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक से राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया। वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक हुई है या नही हुई यह किसी को नही पता”। रेवंत रेड्डी इस बयान के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर नजर आ रही है।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
रेवंत रेड्डी के बयान पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, ”ये लोग सेना पर जितने सवाल उठाते हैं, उसका 10% उन्हें सेना का मनोबल बढ़ाने में देना चाहिए। कुछ चीजें हैं जो जाति, क्षेत्र या पार्टी से ऊपर उठकर करने की जरूरत है। क्या उनके पास अपने क्षेत्र, राज्य या ऐसे मुद्दे नहीं हैं जिन पर वे वास्तव में हमारी सरकार को घेर सकें? जब ये लोग ऐसे मुद्दे उठाते हैं या उठाने की कोशिश करते हैं, तो इससे पता चलता है कि विपक्ष के पास हमारी सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है”।
सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाना उनकी आदत
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी रेवंत रेड्डी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी के लोग बौखला गये हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्हें देश की सुरक्षा एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की आदत हो गई है। इसीलिए आज उन्हें किनारे कर दिया गया है”।
बीजेपी ने सीएम के बयान को बताया गैर-जिम्मेदाराना
बीजेपी नेता प्रकाश रेड्डी ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि “ये गैर-जिम्मेदाराना बयान हैं और राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं। आईबी और रॉ और किसी भी अन्य खुफिया एजेंसी पर उनका बयान उन्हें हतोत्साहित करता है। जब आप सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा घटना के बारे में बात कर रहे हैं, तो अकेले आईबी या रॉ जिम्मेदार नहीं है। हालांकि वे एजेंसियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, फिर भी कभी-कभी ऐसा होता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है”।