Sunday, November 24, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSambhal Mosque Row के बीच सियासी जंग शुरू! Akhilesh Yadav के वार...

Sambhal Mosque Row के बीच सियासी जंग शुरू! Akhilesh Yadav के वार पर BJP का पलटवार, इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

Sambhal Mosque Row: यूपी में उपचुनाव नतीजें आने के अगले दिन ही Sambhal Mosque Row विवाद से उत्तर प्रदेश का माहौल गरमा गया है। वहीं संभल मस्जिद विवाद में सियासत की भी एंट्री हो गई है। सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने BJP पर इस मुद्दें पर जमकर हमला बोला, हालांकि कुछ देर बाद ही बीजेपी के उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया। इसके अलावा बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी इस मुद्दें पर अपनी बात खुलकर रखी।

Sambhal Mosque Row के बीच Akhilesh Yadav और BJP आमने सामने

Akhilesh Yadav ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा “एक और गंभीर घटना हुई है संभल की, सर्वे हो चुका था, चुनाव पर चर्चा न हो पाए इसलिए जानबूझकर बीजेपी ने सुबह सर्वे की टीम भेजी ताकि माहौल खराब हो सके और कोई चुनाव पर चर्चा न कर सकें।

उन्होंने कहा कि सर्वे होने के बाद सरकार दुबारा सर्वे क्यों कराएगी। दूसरे पक्ष को कोई सुनने वाला नहीं है। यह जो संभल में हुआ यह बीजेपी, सरकार और प्रशासन ने मिलकर कराया है ताकि चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो सकें”।

Sambhal Mosque Row के बीच BJP का Akhilesh Yadav पर पलटवार

बीजेपी पर अखिलेश के आरोपों के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठ मीडिया के सामने आए और उन्होंने सपा प्रमुख के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि “कभी निर्वाचन आयोग पर उगली उठाते है तो कभी न्यानपालिका पर उंगली उठाते है।

अरे भाई संभल में सर्वे के लिए टीम गई है और न्यायपालिका के आदेश पर गई है। कापको शर्म नहीं आती आपक किसके साथ खड़े है। समाजवादी पार्टी को अपने कृत्य के लिए जनता को माफी मांगनी चाहिए”।

BJP नेता गिरिराज सिंह ने भी Sambhal Mosque Row पर दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के बेबाक नेता गिरिराज सिंह ने Sambhal Mosque Row पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “संभल में एक समुदाय द्वारा किया गया हमला सरकार या सरकारी मशीनरी पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर किया गया है। अब देश इन हमलों को बर्दाशत नहीं करेगा”। गौरतलब है कि अब इस मुद्दें ने राजनीतिक रंग ले लिया है। वहीं वार पलटवार का भी दौर जारी है।

BSP प्रमुख मायावती ने भी संभल मस्जिद विवाद पर दी प्रतिक्रिया

Sambhal Mosque Row पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि संभल जिले और पूरे मुरादाबाद में कल रात से तनाव बढ़ गया है। संभल में मस्जिद-मंदिर विवाद का सर्वे का काम सरकार और प्रशासन को इसे आगे बढ़ाना चाहिए था। आज सर्वे के दौरान हुई हिंसा, यूपी सरकार और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है।”

Latest stories