Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंवरिष्ठ वकील Kapil Sibal ने लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन ईवीएम को...

वरिष्ठ वकील Kapil Sibal ने लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन ईवीएम को लेकर पार्टियों से की यह खास अपील, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Kapil Sibal: लोकसभा चुनाव 2024 अब अंतिम चरण में आ खड़ा हुआ है। बता दें कि आखिरी चरण का मतदान 1 जून 2024 को होना है। वहीं चुनाव के नतीजे की घोषणा 4 जून को की जाएगी। जैसे जैसे चुनाव नतीजे की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि इस बार सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच होना है। वही दोनों पार्टियां जीत का दावा करी है। हालांकि यह तो 4 जून को ही पता चला पाएगा की आखिर केंद्र में किसकी सरकार बनती है। वहीं राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने राजनीतिक पार्टियों से नतीजे के दिन सतर्क रहने को कहा है और कुछ जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए है।

Kapil Sibal ने क्या कहा?

दरअसल एक फ्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि “आप सभी जानते हैं कि वोटिंग के नतीजे 4 जून को आएंगे। मैं जनता और राजनीतिक दलों को जागरूक करना चाहता हूं कि मशीनें (ईवीएम) खुलने पर आपको क्या करना चाहिए। इसलिए मैंने सभी पार्टियों और सभी काउंटिंग एजेंटों के लिए एक चार्ट बनाया है. इस चार्ट में सीयू (कंट्रोल यूनिट) नंबर, बीयू (बैलट यूनिट) नंबर और वीवीपैट आईडी मौजूद होगी। तीसरा कॉलम बहुत महत्वपूर्ण है। तीसरे कॉलम में 4 जून 2024 लिखा है और नीचे मशीन कब खुलेगी इसका समय लिखा है।

अगर इस समय में कोई अंतर आता है तो आपको पता चल जाएगा कि मशीन पहले से ही कहीं खुली हुई है”।

वेरिफिकेशन होने तक रिजल्ट बटन न दबाएं

उन्होंने आगे कहा कि कंट्रोल यूनिट का सीरियल नंबर भी लिखित रूप में यहां आ जाएगा, आपको उसका भी मिलान करना होगा। जब टोटल पोल वोट आ जाए तो उसे ध्यान से देख लें ताकि काउंटिंग में ज्यादा वोट आने पर दोबारा दिक्कत न आए। 2 बातों का ध्यान रखें, ऊपर दिए गए कॉलम में वेरिफिकेशन होने तक रिजल्ट बटन को न दबाएं और अगर उस समय और रिजल्ट के समय में अंतर है तो कुछ गड़बड़ है। मैं चाहूंगा कि सभी राजनीतिक दल और वहां बैठे सभी उम्मीदवार पहले कॉलम को ध्यान से जांच लें और उसके बाद ही इसे खोलें।

मैने यह चार्ट सभी के लिए बनाया है

मीडिया से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने बताय कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो कह रहे हैं कि इन मशीनों (ईवीएम) से संभवत छेड़छाड़ की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छेड़छाड़ की कोई संभावना न हो। हम न तो यह कह रहे हैं कि उनमें छेड़छाड़ हुई है। और न ही यह कि उनमें छेड़छाड़ नहीं हुई है। किसी भी मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है।

हमें भरोसा है लेकिन मतदाता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है जिसे उसने वोट दिया है। अगर वोटों की संख्या और समय में अंतर होगा तो आपको पता चल जाएगा। मैंने यह जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की और सभी के लिए यह चार्ट बनाया।

Latest stories