Home ख़ास खबरें क्या Shakti Scheme पर कर्नाटक के CM Siddaramaiah लेंगे यूटर्न, BJP ने...

क्या Shakti Scheme पर कर्नाटक के CM Siddaramaiah लेंगे यूटर्न, BJP ने Congress पर कसा तंज; जानें पूरी डिटेल

Shakti Scheme: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शक्ति स्कीम को लेकर साफ कर दिया है कि राज्य सरकार के पास इस योजना को लेकर फिर से विचार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

0
Shakti Scheme
CM Siddaramaiah

Shakti Scheme: कर्नाटक के CM Siddaramaiah ने Shakti Scheme को लेकर साफ कर दिया है कि राज्य सरकार के पास इस योजना को लेकर फिर से विचार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मालूम हो कि बीते दिन यानि 31 अक्टूबर को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शक्ति योजना की समीक्षा का सुझाव दिया था। जिसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। मालूम हो कि शक्ति योजना कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत महिलाओं को फ्री बस सेवा प्रदान की जाती है।

Shakti Scheme पर BJP ने Congress पर कसा तंज

BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Congress पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहली बार कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जनता को गुमराह किया है। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में जो हो रहा है उसके लिए क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे माफी मांगेंगे? कर्नाटक में, उन्होंने (कांग्रेस) ने पांच गारंटी की घोषणा की। आज, वे मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात कर रहे हैं।

भाजपा हमेशा जो वादे करती है उसे पूरा करती है INDI गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी ऐसा ही करेगा और जनता को गुमराह करेंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए”।

Mallikarjun Kharge के बयान पर बीजेपी का पलटवार

मालूम हो कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा था कि “5, 6, 10 या 20 गारंटी की घोषणा नहीं करनी चाहिए। बजट के आधार पर गारंटी की घोषणा की जानी चाहिए। नहीं तो दिवालियेपन हो जाएगा”। इसी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान लिया है कि हमें केवल उन्हीं चीजों के लिए घोषणा करनी चाहिए जिनके लिए हमारे पास बजटीय प्रावधान और वित्तीय उपलब्धता है।

क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को यह पाठ पढ़ाया है? राहुल गांधी हैं जो घोषणाएं करने में माहिर है। वो सिर्फ घोषणाएं करते हैं और वोट के लिए जनता को बेवकूफ बनाते हैं और फिर अपने वादों पर अमल नहीं करते है”।

क्या है कर्नाटक सरकार की Shakti Scheme?

मालूम हो कि कर्नाटक सरकार ने पिछली सरकार सत्ता में आने के बाद शक्ति योजना को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत राज्य सरकार महिलाओं को फ्री बस सेवा प्रदान करती है। कर्नाटक के सीएम ने दावा किया है कि कई महिलाओं ने उनसे कहा कि वह बस सेवा के लिए पैसे देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version