Home ख़ास खबरें Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद...

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

दिल्ली में Sharad Pawar और PM Modi के बीच हुई मुलाकात ने राजधानी से लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ा दिया है। उद्धव ठाकरे और सीएम देवेन्द्र फडणवीस के बीच हुई मुलाकात के बाद दिल्ली में हुई इस शिष्टाचार भेंट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस राजनीतिक घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

0
Sharad Pawar
उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और शरद पवार (सांकेतिक तस्वीर)

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। शरद पवार (Sharad Pawar) और पीएम मोदी के इस खास मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ये सियासी मुलाकात इस लिहाज से भी खास है क्योंकि बीते कल ही पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की थी। इन दोनों मुलाकातों को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन सियासी टिप्पणीकारों के नजरिए से ये बेहद अहम राजनीतिक घटनाक्रम है। इसे महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के लिए दोहरा झटका माना जा रहा है।

PM Narendra Modi से मिले Sharad Pawar

राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में आज एक खास मुलाकात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल, एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी (PM Modi) के साथ उनकी मुलाकात में किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। इस मुलाकात के दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी के समक्ष सतारा और फल्टन के अनार किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाया है।

CM Devendra Fadnavis से मिले थे Uddhav Thackeray

गौरतलब है कि शरद पवार (Sharad Pawar) और पीएम मोदी की मुलाकात से ठीक पहले बीते कल मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी। शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ हुई मुलाकात को एक सद्भावना भेंट बताया था। इस दौरान उन्होंने महायुति सरकार बनने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बधाई भी दी थी।

Maharashtra में Congress को दोहरा झटका!

उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोकसभा में एमवीए को बढ़त मिली, जबकि विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद एमवीए में ताल-मेल थोड़ा बिगड़ता नजर आया। शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात पर भी कांग्रेस के कुछ नेताओं की प्रतिक्रिया आई। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (SP) शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साधी रखी और कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। ऐसे में अब बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की सीएम देवेन्द्र फडणवीस और शरद पवार की पीएम मोदी से मुलाकात को कांग्रेस के लिए दोहरा झटका माना जा रहा है।

Exit mobile version