Anurag Thakur: बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद Anurag Thakur के एक बयान से सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। दरअसल बीते दिन यानि 30 जुलाई को संसद में अपने भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर कटाक्ष किया। दरअसल चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना कराना चाहते है”।
जिसके बाद विपक्ष के कई सांसद अनुराग ठाकुर के इस बयान का विरोध करने लगे और उनस मांफी मांगने को कहा। इसके बाद से विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलावर नजर आ रहा है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जाति वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
दरअसल बीते दिन संसद में विपक्ष और बीजेपी के बीच हुए हंगामे के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव तुरंत खड़े होकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संसद में कहा कि सदन के अंदर किसी सदस्य की जाति नहीं पूछी जा सकती। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। आप पूछ के दिखाओ जाति। हालांकि बाद में स्पीकर ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
मैं वह दिन कभी नहीं भूलूंगा
दरअसल आज मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ”एक बार मैं मंदिर गया तो कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं।
मैं वह दिन कभी नहीं भूलूंगा सीएम आवास को गंगाजल से साफ किया गया। अब आप चांद पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, क्या बीजेपी किसी कांग्रेस नेता या किसी अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है?
बीजेपी सांसद अरूण गोविल ने क्या कहा?
लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि, ”राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब है। मुझे समझ नहीं आता कि वह चीजों को कैसे लेते हैं, वह इस बात को कैसे समझते हैं।
वह चीजों को कहीं और ले जाते हैं। कहना कुछ चाहता है लेकिन कहता कुछ और है”।