Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीStartup Mahakumbh 2024: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा ’राजनीति...

Startup Mahakumbh 2024: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा ’राजनीति में बार-बार लॉन्च करना पड़ता…,’ जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Startup Mahakumbh 2024: पीएम मोदी ने Startup Mahakumbh 2024 में अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर किया कटाक्ष। आपको बता दें कि 18 मार्च से स्टार्ट महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। आज यानि 20 मार्च को स्टार्ट महाकुंभ समापन होगा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज भारत मंडपम में पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद युवा उद्यमियों से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक इस स्टार्टअप महाकुंभ में 1000 से अधिक एंटरप्रेन्योर पहुंचे है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं, और राजनीति में तो ज्यादा है। बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। आपमें और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।” माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह कटाक्ष विपक्ष पर किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बता दें कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच होगा। मालूम हो कि इस बार इंडिया गठबंधन में सभी पार्टिया शामिल है। जिसमे कांग्रेस , समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के अलावा कई अन्य पार्टी शामिल है, जो इस चुनाव में एनडीए को हराने की पूरी तैयारी में लगे हुए है।

क्या है स्टार्टअप महाकुंभ?

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 18 मार्च को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हुआ। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत इनोवेट्स’ की शानदार थीम के साथ, इस आयोजन का उद्देश्य नवाचार, नेटवर्किंग और विकास के अवसरों के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करना है।

21वीं सदी स्टार्टअप्स की सदी

भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “स्टार्टअप महाकुंभ भारत की नवोन्वेषी प्रतिभा, ‘कर सकते हैं’ की भावना और प्रभाव डालने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप्स की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएंगे। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ‘जय विज्ञान’ को ‘जय जवान’ और ‘जय किसान’ के साथ जोड़ा और इस वर्ष पीएम मोदी ने ‘जय अनुसंधान’ को जोड़कर इनोवेशन की भूमिका को केंद्र का दर्जा दिया है।”

Latest stories