Home ख़ास खबरें पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार Sucharita Mohanty ने लौटाया अपना टिकट,...

पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार Sucharita Mohanty ने लौटाया अपना टिकट, फंड नही मिलने का दिया हवाला

Sucharita Mohanty: पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस पार्टी से फंड नही मिलने पर अपना टिकट वापस कर दिया।

0
Sucharita Mohanty
Sucharita Mohanty

Sucharita Mohanty: लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक बीच कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस पार्टी से फंड नही मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट वापस कर दिया। गौतरतलब है कि 7 मई 2024 को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान होना है। वहीं यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

सुचारिता मोहंती ने क्या कहा?

एएनआई से बात करते हुए सुचारिता मोहंती ने कहा कि “मैंने टिकट वापस कर दिया है क्योंकि पार्टी मुझे फंड नहीं दे पा रही थी। दूसरा कारण यह है कि 7 विधानसभा क्षेत्रों की कुछ सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह कुछ कमजोर उम्मीदवारों को टिकट मिल गया। मैं इस तरह चुनाव नहीं लड़ सकता था”।

पार्टी मुझे फंड नहीं दे सकती है

मोहंती ने कहा कि अगर (पार्टी से) कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया होती तो मैं अपना टिकट वापस नहीं करता।’ मुझसे कहा गया था कि मैं अपने संसाधनों का इंतजाम खुद करूं क्योंकि पार्टी मुझे फंड नहीं दे सकती है। सुचारिता मोहंती ने बीजेपी पर आरोपी लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से टिकट मिला। बीजेपी सरकार ने हमारे अकाउंट पर हर तरह की रोक लगा दी है। भाजपा सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस अच्छा प्रचार करे, इसलिए पार्टी अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने में असमर्थ है। मालूम हो कि इससे पहले भी इंदौर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था और बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।

संबित पात्रा पुरी से बीजेपी उम्मीदवार

बता दें कि पुरी से बीजेपी ने संबित पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अब कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सुचारिता मोहंती द्वारा टिकट लौटाने के बाद सांबित पात्रा को फायदा मिल सकता है।

Exit mobile version