Sushil Kumar Modi: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 13 मई को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। गौरतलब है कि सुशील मोदी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह कैंसर से पीड़ित है और बीते 6 महीने से उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि सुशील मोदी का कल दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। 72 वर्षीयसुशील मोदी कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें एम्स की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा।
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी”।
लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा?
लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे। ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें”।
निजी तौर पर बहुत बड़ी क्षति
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर कहा कि “हमने तो सोचा भी नहीं था कि अचानक इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। यह कल्पना करना कठिन है कि वह आज हमारे बीच नहीं हैं। मेरे पिता और सुशील जी ने सहकर्मी के रूप में एक साथ काम किया। इस लिहाज से मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता भी था। आने वाली पीढ़ी के लिए वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनका आज न होना मेरे लिए निजी तौर पर बहुत बड़ी क्षति है”।
रविशंकर प्रसाद ने भी जताया शोक
पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ”यह हमारे लिए बहुत दुखद है। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे। हम छात्र संघ, बिहार और भारत की राजनीति में एक साथ थे। वह लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े थे। लालू प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार। उन्होंने बिहार बीजेपी को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”।