Tejashwi Yadav: बिहार में BPSC विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मालूम हो कि हाल ही में हुए बीपीएससी एग्जाम को रद्द करने को लेकर बड़ी संख्या में उम्मदीवार पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीते दो दिनों से बैठे हुए है। वहीं आज आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने वहां पर मौजूद उम्मीदवारों से बात की, इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को जमकर घेरा और इस आंदोलन में अपना सर्मथन देने की बात कही। वहीं तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह अभ्यार्थियों से बात करते हुए नजर आ रहे है।
Tejashwi Yadav ने धरने पर बैठे उम्मीदवारों से की बातचीत
बता दें कि आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने फोन के माध्यम से बीपीएससी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों से बात की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।, वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आ रहे है कि
“कुछ छात्र- छात्राओं को बहुत देर से प्रश्न पत्र मिला। माननीय मुख्यमंत्री जी को हमने चिट्ठी भी लिखी, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी अभी होश में नहीं है। आप लोग दिन रात पढ़ाई लिखाई करते है, आप लोग लाठी भी खा रहे है, डीएम का थप्पड़ भी खा रहे है, आप लोग संघर्ष भी कर रहे है, इसको देखते हुए मेरे दिल में बहुत दर्द है, कि आप लोगों को इस प्रकार से झेलना पड़ रहा है, और हम दिल से चाहते है कि हम आप लोगों के बीच रहकर आप लोगों का समर्थन और सहयोग करें”।
Tejashwi Yadav ने उम्मीदवारों का किया समर्थन
Tejashwi Yadav ने आगे कहा कि “हम लोग कोशिश करेंगे की आपकी बात किसी भी कीमत पर दबाव डलवाकर आपकी मांग को पूरा किया जाए। कोई सुविधा सरकार कभी नहीं देगी। आप लोगों की जो मांग है हम पूरी तरह से सहमत है। हमलोग आपके साथ है आप चिंता मत किजिए, हम आपलोगो के पास जरूर आएंगे। 2-3 दिनों के अंदर हम कोशिश करेंगे की आपलोगों से जरूर मिलेंगे”।
BPSC अभ्यर्थी क्यों कर रहे है विरोध प्रदर्शन
मालूम हो कि हाल ही में बीपीएससी एग्जाम का आयोजन पूरे बिहार में किया गया था। इस दौरान कई उम्मीदवारों ने परिक्षा के दौरान गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। जिसके बाद इसे रद्द करने को लेकर लगातार अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं अब इसपर Tejashwi Yadav ने अपना समर्थन दिया है।