Priyanka Gandhi: संसद परिसर में आज काफी गहमा-गहमी है। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पर हो रही चर्चा से इतर एक और तस्वीर संसद परिसर से आई है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल, कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज एक खास बैग लेकर सदन पहुंची। उनके बैग पर लिखा था “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।” प्रियंका गांधी के तर्ज पर ही विपक्ष के तमाम सांसदों (Opposition MPs) ने ऐसे ही बैग के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मुद्दा उठाया। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों के इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
संसद परिसर में Priyanka Gandhi का अनोखा अंदाज!
संसद परिसर में आज प्रियंका गांधी व विपक्ष के अन्य कई तमाम सांसदों का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) व विपक्ष के अन्य कई तमाम सांसदों ने अपने हाथ में एक खास बैग लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया है। विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के इस अनोखे अंदाज को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने भारत सरकार से दखल देने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है।
फिलीस्तीन मुद्दे पर घिरी थीं कांग्रेस नेत्री!
प्रियंका गांधी बीते कल सदन में फिलिस्तीन मुद्दें पर घिरी थीं। प्रियंका गांधी 16 दिसंबर को शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान एक खास बैग लेकर पहुंची थीं जिस पर फिलिस्तीन लिखा था। प्रियंका गांधी द्वारा संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर जाना फिलिस्तीन के प्रति उनके समर्थन का एक अंदाज था। इसके बाद गहमा-गहमी बढ़ी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रुख को लेकर सवाल उठे। सत्तारुढ़ दल ने प्रियंका गांधी पर बांग्लादेश की अनदेखी का आरोप भी लगाया। इन तमाम सियासी उठा-पटक के बीच प्रियंका गांधी आज संसद परिसर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक खास बैग टांग कर पहुंची हैं। दावा किया जा रहा है कि इस अनोखे अंदाज से कांग्रेस नेत्री ने उन लोगों को जवाब देने की कोशिश भी की है जिन्होंने बीते कल फिलिस्तीन का समर्थन करने पर उनके रुख को लेकर सवाल उठाया था।