Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2023 का आज तीसरा दिन था। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज धामी सरकार का अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में हो रहे विधानसभा सत्र में राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने करीब 79 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। जो पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है।
जानें क्या है बजट में खास
• मेडिकल शिक्षा पर विशेष ध्यान
• लोकसेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए मिलेंगे
• पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए 1करोड़ 90 लाख स्कॉलरशिप का प्रावधान
• स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
• NCC कैडेट के लिए भत्ता बढ़ा दिया
• बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
• मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ रूपए का प्रावधान
• युवा शक्ति पर विशेष ध्यान
• उत्तराखंड का युवा रोजगार मांगेगा नहीं बल्कि उत्पन्न करेगा
• भर्तियों में घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
• G-20 के लिए100 करोड़ रुपये
• 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम
• SC वर्ग के लिए फ्री किताबें देंगे, उच्च शिक्षा के लिए 10 करोड़ रुपए
• सौर ऊर्जा के विकास उपयोग पर जोर
• महिलाओं और बच्चों के पोषण पर 43 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी
• नवंबर 2022 से आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोत्तरी
• ऑर्गेनिक खेती पर जोर
ये भी पढ़ें: Mayawati का Akhilesh Yadav पर पलटवार, बसपा ने कहा-‘RSS दफ्तर से तय होती है सपा की नीति’
समूचे बजट में सात सूत्रीय योजना
• मानव संसाधन में निवेश पर जोर
• प्राद्यौगिकी एवं आधुनिक विकास
• समावेशी विकास के साथ अंत्योदय
• सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण और संवर्धन में पूंजीगत व्यय
• निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता
• इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन
• स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर
• जोशीमठ आपदा के लिए 1हजार करोड़ का प्रावधान
• केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित आश्रम पद्धति के 16 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था