Veer Savarkar: स्वतंत्रता सेनानी Veer Savarkar को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी जंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि कर्नाटक के सवास्थ्य मंत्री Dinesh Gundu Rao ने वीर सावरकर पर एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस और सवास्थ्य मंत्री पर हमलावर नजर आ रही है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कर्नाटक मंत्री ने Veer Savarkar के बार में क्या कहा?
कर्नाटक के मंत्री Dinesh Gundu Rao ने वीर सावरकर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि “सावरकर मांसाहारी थे और वे गौहत्या के विरोधी नहीं थे।
वह ब्राह्मण होकर मांस खा रहा थे और खुलेआम मांस खाने का प्रचार कर रहा थे”। गौरतलब है कि इस बयान के बाद से बीजेपी की तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के कई नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है”।
BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दी प्रतिक्रिया
Veer Savarkar पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव के बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि
“इन लोगों का ऐसा ज्ञान साबित करता है कि ये अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अगर ये ऐसे ही ज्ञान देते रहेंगे तो समाज इन्हें गंभीरता से नहीं लेगा. उन्हें ऐसा करना चाहिए। बेहतर होने और देश की महान हस्तियों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने के लिए किसी मानसिक संस्थान में जाएं”।
Anurag Thakur ने बताया कांग्रेस को झूठ की फैक्टरी
बीजेपी सांसद अनुराठ ठाकुर ने इस मुद्दें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है। भारत वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर सावरकर से कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं सीखा। अनुच्छेद 370 कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया गया था। यह जवाहरलाल नेहरू की गलती थी और हजारों लोग मारे गए”।
कांग्रेस हिंदू समाज को जातियों में बांटना चाहती है
Veer Savarkar पर विवादित बयान पर उनके पोते रंजीत सावरकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह कांग्रेस की सावरकर को बार-बार बदनाम करने की रणनीति है, खासकर जब चुनाव आ रहे हों पहले राहुल गांधी ऐसा कर रहे थे और अब उनके नेता बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस हिंदू समाज को जातियों में बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। यह अंग्रेजों की बांटो और राज करो की नीति की तरह है। सावरकर के गोमांस खाने और गोहत्या का समर्थन करने वाला बयान झूठा है। मैं मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं”।