Home पॉलिटिक्स Vijender Singh: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ थामा बीजेपी...

Vijender Singh: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ थामा बीजेपी का हाथ, जानें पूरी खबर

0
Vijender Singh
Vijender Singh

Vijender Singh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं कांग्रेस के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। गौरतलब है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 2019 में कांग्रेस का हाथ थामा था। कांग्रेस ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि इस चुनाव में बॉक्सर को हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के रमेश बधूड़ी से वह हार गए थे।

बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में हुए शामिल

बुधवार को पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होते हुए विजेंदर सिंह ने कहा कि “यह मेरे लिए घर वापसी जैसे है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस सरकार में खिलाड़ियों को मिले सम्मान के लिए पीएम मोदी और बीजेपी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इस सरकार का हिस्सा बनना चाहता हूं, लोगों की मदद करना चाहता हूं और उन्हें सही रास्ता दिखाना चाहता हूं। वहीं उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब जिस तरह से खिलाड़ियों को देश -विदेश में सम्मान मिल रहा है वह सराहनीय है”।

विजेंदर सिंह के शामिल होने के पर बीजेपी को होगा फायदा?

बता दें कि बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते है, और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा है। कई राजनीतिक विशेषज्ञो का मानना है कि इससे हरियाणा में बीजेपी को फायदा मिल सकता है। हालांकि अभी तक यह तय नही हुआ कि अगर बॉक्सर विजेंदर सिंह चुनाव लड़ते है तो उन्हें किस लोकसभा सीट से टिकट दिया जाता है। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि इस पर कांग्रेस किस प्रकार से प्रतिक्रिया देती है।

Exit mobile version