Home ख़ास खबरें Vote Jihad: PM Modi ने मारिया आलम के “वोट जिहाद” बयान पर...

Vote Jihad: PM Modi ने मारिया आलम के “वोट जिहाद” बयान पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की लगाई क्लास, जानें डिटेल

Vote Jihad: पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान "वोट जिहाद" वाले बयान को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

0
Vote Jihad
Vote Jihad

Vote Jihad: सलमान खुर्शीद की भतीजी और समाजवादी पार्टी के नेता मारिया आलम खान की तरफ से एक रैली के दौरान “वोट जिहाद” वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोल रही है। वहीं अब पीएम मोदी ने भी गुजरात में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मार्च 2024 को होना है।

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर कसा तंज

गुजरात के आनंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने “वोट जिहाद” वाले बयान पर कहा कि “इंडिया गठबंधन के एक नेता ने उनकी रणनीति को देश के सामने उजागर कर दिया है। इंडिया गठबंधन ने मुसलमानों से वोट जिहाद के लिए जाने को कहा है। यह एक शिक्षित परिवार से आया है, किसी मदरसे से निकले बच्चे से नहीं। इंडिया गठबंधन कह रहा है कि सभी मुसलमानों को एक साथ आना चाहिए और वोट करना चाहिए। इंडिया गठबंधन ने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने अभी तक इस बयान का विरोध नहीं किया है। एक तरफ, इंडिया गठबंधन एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य श्रेणियों को विभाजित करने की कोशिश कर रहा है, दूसरी तरफ, वे वोट जिहाद का नारा लगा रहे हैं। इससे पता चलता है कि उनके इरादे कितने खतरनाक हैं”।

कांग्रेस हमेशा से गलत काम करने वाली पार्टी

गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ”कांग्रेस हमेशा से गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्होंने बंटवारा करा दिया। उन्हें विकास देना था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने देश को लूट लिया। गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया। अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण को चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

Exit mobile version