Vote Jihad: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच सपा नेता मारिया आलम द्वारा विवादित बयान दिए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं इसे लेकर बीजेपी समाजवादी पार्टी और मारिया आलम पर हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मारिया आलम पर जमकर निशान साधा।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान के बयान पर उनके खिलाफ दर्ज मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा “भारत किसी भी तरह के जिहाद के खिलाफ खड़ा है, चाहे वह प्यार हो, जमीन हो या नया गढ़ा गया शब्द ‘वोट जिहाद’ हो। कमल (भाजपा चुनाव चिह्न) पर वोट बरस रहे हैं, जिससे सपा, बसपा और कांग्रेस बेहद हताश हैं। पूरी जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए मैं इसके ख़िलाफ़ दृढ़ता से खड़ा हूं। इसे राज्य या देश द्वारा स्वीकार नहीं किया जा सकता”।
मारिया आलम ने दिया था विवादिय बयान
कायमगंज में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी निवल किशोर शाक्य के लिए समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि “बहुत समझदारी से बिन भावुक हुए और खामोशी के साथ मिलकर वोट जिहाक करें क्योकि वोट जिहाद से ही हम संघी सरकार को भगा सकते है”।
इन धाराओं के तहत मामल दर्ज
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान के बयान पर उनके खिलाफ दर्ज मामले पर फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा कि, ”कल सलमान खुर्शीद और सपा नेता मारिया आलम खान कायमगंज में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मारिया आलम खान ने लोगों से वोट जिहाद करने के लिए कहा। प्रथम दृष्टया, उन्होंने दो समुदायों के बीच अंतर बढ़ाने की कोशिश की। यह आरपी एक्ट की धारा 188, 295 और धारा 125 का उल्लंघन है”।