Home ख़ास खबरें Waqf Amendment Bill: JPC बैठक के दौरान TMC MP ने खोया आपा,...

Waqf Amendment Bill: JPC बैठक के दौरान TMC MP ने खोया आपा, देखें कैसे घायल Kalyan Banerjee का सहारा बने Asaduddin Owaisi?

Waqf Amendment Bill:मोदी सरकार (NDA Govt.) द्वारा लोकसभा से JPC को भेजी गई वक्फ बिल को लेकर आज संयुक्त संसदीय मीटिंग (JPC) आयोजित हुई। इस मीटिंग में TMC MP Kalyan Banerjee और BJP MP Abhijit Gangopadhyay के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी घायल हुए हैं।

0
Waqf Amendment Bill
सांकेतिक तस्वीर

Waqf Amendment Bill: देश की राजधानी दिल्ली में आज वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill) की समीक्षा के लिए आयोजित संयुक्त संसदीय मीटिंग (JPC) में तीखी झड़प का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान ही BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) और TMC सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के बीच झड़प हो गई है। मामला इतना आगे बढ़ गया कि TMC सांसद आपा खो बैठे और कांच की बोतल तोड़ दी।

इस पूरे प्रकरण में कल्याण बनर्जी घायल बताए जा रहे हैं और उनके अंगूठे में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर JPC बैठक से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) टीएमसी सांसद का सहारा बनते नजर आ रहे हैं।

Waqf Amendment Bill- JPC बैठक के दौरान तीखी झड़प

राजधानी दिल्ली में आज वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill) की समीक्षा के लिए आयोजित हुई संयुक्त संसदीय मीटिंग (JPC) के दौरान तीखी झड़प का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वक्फ जेपीसी की बैठक के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) और BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) के बीच झड़प हो गई। इस प्रकरण में कल्याण बनर्जी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने वहां रखी एक पानी की बोतल उठाई और मेज पर दे मारी। इस दौरान वे जख्मी भी हो गए और उन्हें गंभीर चोट आने का दावा किया जा रहा है।

घायल Kalyan Banerjee का सहारा बने AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi

संयुक्त संसदीय मीटिंग (JPC) में घायल हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सहारा दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ‘शेहला’ नामक हैंडल से जारी वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे AIMIM चीफ कल्याण बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ला रहे हैं।

मोदी सरकार ने मॉनसून सत्र के दौरान पेश किया था Waqf Amendment Bill

मोदी सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ (खात्मा) विधेयक 2024 पेश किया था। हालाकि विपक्ष के तमाम आपत्तियों और गठबंधन दलों के बीच समीकरण न बन पाने के कारण इसकी समीक्षा के लिए बिल को संयुक्त समिति भेजा गया।

केन्द्र सरकार का कहना है कि इस ऐतिहासिक बिल के पास होने के बाद वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को चुनिंदा लोगों के कब्जे से मुक्त कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ये बिल वक्फ बोर्ड के कामकाज के तौर तरीकों में सुधार लाने और संपत्तियों का कुशल प्रबंधन करने में मददगार साबित हो सकेगा।

Exit mobile version