Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंWest Bengal News: ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार...

West Bengal News: ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, ‘अगर कोई दंगा करने आता है तो’., जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है।

Cyclone Dana से निपटेगी Odisha और Mamata Banerjee की बंगाल सरकार! जानें किन प्रमुख जिलों में जारी हुआ हाई अलर्ट?

Cyclone Dana: पश्चिम बंगाल और ओडिशा (Odisha) राज्य के तटीय इलाकों के लिए आगामी दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को चक्रवाती तूफान 'दाना' (Cyclone Dana) पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

Kolkata Rape Case: कोलकाता दुष्कर्म कांड पर SC में सुनवाई, CJI ने दागे कई प्रमुख सवाल; जानें क्या कुछ कहा?

Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल अस्पताल में अगस्त के शुरुआती दिनों में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उनकी हत्या से जुड़ा मामला सामने आया था।

West Bengal News: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। गौरतलब है कि पहले फेज का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है। वहीं ममता बनर्जी बीजेपी पर पलटवार करने में कोई मौका नहीं छोड़ रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था।

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद मिलन समारोह पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा “अगर कोई दंगा करने आता है, तो आपको चुप रहना चाहिए। अपना सिर ठंडा रखना चाहिए। अगर कोई विस्फोट होता है, तो वे (भाजपा) सभी को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए भेजते हैं। सबको गिरफ्तार करने से तुम्हारा देश वीरान हो जाएगा। हमें एक खूबसूरत आसमान चाहिए जिसके लिए सभी को एक साथ रहना होगा।

West Bengal News: हम सीएए को स्वीकर नहीं करेगे

उन्होंने आगे कहा कि हम सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं करेंगे और लागू नही होने देंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।” विपक्षी दलों के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने पर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि उनका बंगाल में सीधा मुकाबला बीजेपी से है। मालूम हो कि इससे पहले भी देश में सीएए लागू होने के बाद ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि वह इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी।

Latest stories