Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। जुबानी जंग भी जारी है। सभी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साध रही है। वहीं कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के ‘आप की अदालत’ शो में मणिशंकर अय्यर के दिए गए बयान पर जवाब दिया है।
Yogi Adityanath ने क्या कहा?
एक टीवी शो के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए है क्या? यह नया भारत है। नया भारत छेड़ता नही है लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा नही। घर के अंदर घुसकर जवाब देता है। यह भारत ने करके दिखाया है। पहले आतंकवादी विस्फोट जगह-जगह हो जाते थे। नक्सलवाद समाप्त हुआ है। अब तो पटाखा भी थोड़ा जोर से फट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि इसमे हमारा कोई हाथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संसद में कांग्रेस सरकार के समय कहा जाता था कि आतंकी सीमा पार से आते है। लेकिन अब सीमा पार से आतंक साफ है”।
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योकि उनके पास परमाणु बम है। अगर हम उनसे बातचीत नहीं करेंगे तो वह भारत पर परमाणु बम गिराने का सोच सकते है। इसी के बाद से सियासत पूरी तरह से गरमा गई थी। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा था।
पीएम मोदी ने दिया था जवाब
एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि “कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं ‘संभल के चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। वह अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता”।