Home स्पोर्ट्स 1 गेंद 2 रिव्यू, ऑनफील्ड अंपायर के आउट देने के बाद थर्ड...

1 गेंद 2 रिव्यू, ऑनफील्ड अंपायर के आउट देने के बाद थर्ड अंपायर ने सरेआम बदला फैसला, R Ashwin ने लाईव मैच में की जमकर बहस

0
1 ball 2 review, third umpire openly foul after onfield umpire gave out, R Ashwin reprimanded in live match
R ASHWIN

R Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो चुका है। इस लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है। वहीं बीते वीरवार को डिंडीगुल ड्रेगन बनाम Ba11sy त्रिची के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयंबटूर में खेला गया। इस मुकाबले में आर अश्विन की टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रेगन की टीम के सामने विपक्षी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। लेकिन, इसी कड़ी में मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीम 1 गेंद पर 2 रिव्यू लिए गए है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

अंपायर के फैसले से आर अश्विन हुए हैरान

दरअसल, पारी का 13वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन के हाथ में थी। इसी बीच स्ट्राइक पर राजकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद अंपायर को बल्लेबाज ने रिव्यू लेने के लिए इशारा किया। इसके बाद रिव्यू में उनके बल्ले पर गेंद साफतौर पर लगती हुई देखी जा सकती है। लेकिन, थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अपंयार का फैसला चेंज करते हुए उन्हें नॉट आउट करार दे दिया।

ये भी पढ़ें: Bhojpuri dance video: ‘आम के स्वाद’ लेते हुए रानी संग रोमांटिक हुए खेसारी, कुछ ही घंटो में ट्रेंडिंग लिस्ट में बनाई जगह

अश्विन ने अंपायर से की बहस

हालांकि, इसके बाद अश्विन ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए अपना रिव्यू भी खर्च किया। वहीं स्क्रीन पर साफ-साफ देखा गया की गेंद उनके बल्ले पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। इसके बाद उन्हें एक बार फिर से नॉट-आउट ही दिया गया। वहीं इतना होता देख आर अश्विन गुस्से में लाल पील हो गए और अंपायर से जमकर बहसबाजी करने लगे। जिसका अंदाजा आप वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version