2028 Los Angeles Olympics: क्रिकेट खेल की लोकप्रियता अब काफी बढ़ चुकी है और इसे देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने भी एक बड़ा फैसला लिया और एक प्रस्ताव तैयार किया है। 2028 में होने वाले ओलंपिक में भी अब हमें क्रिकेट देखने को मिल सकता है। क्योंकि ICC ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी को अपना प्रस्ताव भेज चुकी है। ओलंपिक 2028 लॉस एंजिलिस (2028 Los Angeles Olympics) में खेला जाना है। ICC ने क्रिकेट को शामिल करने के लिए बेहद ही खास प्लान तैयार किया गया जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है की इसका फैसला ICC के पक्ष में आएगा।
ICC ने छोटा सा प्रस्ताव किया तैयार
2028 के ओलंपिक में शामिल होने के लिए ICC ने एक छोटा सा प्लान तैयार किया है जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें शामिल हैं। ICC ने अपने प्लान में 6 महिला और 6 पुरुष टीमों को शामिल किया है। वहीं ICC ने ओलंपिक मेजबान देश के बजट पर असर न पड़े इसके लिए सभी मैचों को एक ही मैदान पर खेले जाने के बारे में बात की है। मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट का फॉर्मेट भी टी20 रखा गया है।
अक्टूबर 2023 तक हो सकता है फैसला
ICC के भेजे गए इस प्रस्ताव पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) अभी तो कुछ फैसला नहीं सुनाई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की अक्टूबर 2023 तक इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। तो वहीं ओलंपिक कमिटी मार्च के महीने में 2028 में शामिल हो रहे नए खेल की घोसणा भी कर सकती है। जिसमें बेसबाल, सॉफ्टबाल, फ्लैग फुटबाल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक बॉक्सिंग, स्क्वाश और मोटरस्पोर्ट खेल भी शामिल हो सकता है। लेकिन ICC द्वारा इस प्रस्ताव को देखते हुए क्रिकेट फैंस की उमीदें बढ़ गई है और अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के आखिरी फैसले का इंतजार है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।