Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सYuvraj Singh के घर एक बेबी ने लिया जन्म , वायरल पिक...

Yuvraj Singh के घर एक बेबी ने लिया जन्म , वायरल पिक देख लोग हो गए दीवाने

Date:

Related stories

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Yuvraj Singh: अपने बैटिंग से बड़े बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह के घर एक चांद सी बच्ची ने जन्म लिया है। आपको बता दें कि युवराज की पत्नी हेजल कीच ने हाल में एक बच्ची को जन्म दिया है। युवराज ने इस बात की ख़ुशी अपने ट्विटर हैंडल पर बेबी की तस्वीर शेयर करकर दी।

ट्विटर पर शेयर की बेबी की तस्वीर

आपको बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह के घर इन दिनों खुशियों की बहार आयी है। युवराज की पत्नी हेजल कीच ने हाल में ही एक बच्ची को जन्म दिया है। आपको बता दें कि इसी के साथ युवराज अब दो बच्चे के बाप बन गए हैं। इस बात की जानकारी युवराज ने ने ट्विटर हैंडल पर बेबी की तस्वीर शेयर करकर दी। इससे पहले साल 2022 में भी युवराज की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया था। हेजल कीच ने 26 जनवरी 2022 को एक बेटे को जन्म दिया था। आपको बता दें कि युवराज और हेजल की शादी साल 2016 में हुई थी। युवराज की पत्नी हेजल कीच एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और पूर्व में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। हेजल ने बॉडीगार्ड फिल्म में अपनी भूमिका से सभी का दिल जीत लिया था।

युवराज हैं बेहतरीन खिलाड़ी

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं जिसे तोडना आम खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है। आपको बता दें कि साल 2007 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में युवराज ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लिश खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया था। युवराज सिंह ने इसके अलावा साल 2011 में भारत ,बांग्लादेश और श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में कुल 362 रन बनाये थें।उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैं ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories