Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी के लाहौर कलंदर्स और मोहम्मद रिजवान के मुल्तान सुल्तानों के बीच टूर्नामेंट का क्वालीफायर 1 मुकाबला खेला गया। हालांकि ये मुकाबला रोमांचक नहीं हो सका। कीरोन पोलार्ड मुल्तान सुल्तान खेलते है। उनकी टीम ने एकतरफा अंदाज़ में इस मैच को जीत लिया और फाइनल में पहुँच गए।
कीरोन पोलार्ड के हाथों एक ओवर में 3 छक्के खाने के बाद भड़के शाहीन अफरीदी
Shaheen having an Argument with Pollard after an expensive over 🔥💯. #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 #PSL08 pic.twitter.com/pve6F9af6D
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) March 15, 2023
इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने पहले बैटिंग की। कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 57 रन बनाकर मुल्तान को 160 के पार पहुंचाया। हालांकि हारिस रऊफ ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड को आउट ज़रूर कर दिया। लेकिन उससे पहले ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी मनोरंजक पारी में 6 छक्के जड़ दिये थे। 6 में से तीन छक्के उन्होंने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में जड़े। शाहीन आमतौर पर एक शांत खिलाड़ी माने जाते है। लेकिन पोलार्ड द्वारा उनकी गेंदों की पिटाई किए जाने के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आपा खो दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी लड़ाई के वीडियो में पोलार्ड और अफरीदी दोनों को एक-दूसरे से कुछ चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। अफरीदी मुड़कर वापस जाने लगते है लेकिन फिर भी पोलार्ड ने बोलना जारी रखा। इससे अफरीदी और भी भड़क जाते है और फिर से दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो जाती है।
Also Read: IND VS AUS: DAVID WARNER ने वनडे मैच से पहले गली में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, देखिए VIRAL VIDEO
एकतरफा अंदाज़ में जीती मुल्तान सुल्तान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की शुरुआत धीमी थी। रिजवान और उस्मान खान के बीच उनकी शुरुआती साझेदारी 7.3 ओवर में 53 रन की हुई। कायरन पोलार्ड और टिम डेविड के बदौलत मुल्तान सुल्तान की टीम 160 रनों तक पहुँची। कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए और टीम डेविड ने 15 गेंदों का सामना करके नाबाद 22 रन बनाए। 161 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम के सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए। केवल 76 के स्कोर पर लाहौर कलंदर्स की पारी सिमट गई। इस तरह मुल्तान सुल्तान 84 रनों से ये मैच जीत गई।