T20 Blast: इन दिनों देश-विदेश में इंग्लैंड की घरेंलू लीग टी20 ब्लास्ट की चर्चा जोरों शोरो से है। एक तरफ इंग्लैंड की मुख्य टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना कर रही है। दूसरी, तरफ टी20 ब्लास्ट में घरेंलू खिलाड़ी इस लीग में विश्व के धुरंधर गेंदबाजों का लौहा ले रहे है। इसी बीच मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लिसेस्टरशायर के कप्तान अपने साथी खिलाड़ी की गलती की वजह से कैच आउट हो गए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
एकरमैन साथी खिलाड़ी की वजह से हुए कैच आउट
पारी का 13वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेदं की कमान कप्तान मुलैनी के हाथ में थी। इसी बीच ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने गजब का शानदार कैच लपका। दरअसल, इस दौरान स्ट्राइक पर कोलिन एकरमैन बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं गेंद की कमान मुलैनी के हाथे में थी। ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने बिल्कुल सामने की तरफ एक शॉट खेला। यह शॉट तीर की तरह एकदम सीधा था। यह गेंद गेंदबाज के हाथ से छिटक गई थी। इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुए विहान मल्डर के सीने पर गेंद लग गई। जिसे मुलैनी ने अपने हाथों में कैच पकड़ लिया। इसके बाद वह आउट होकर पवेलियवन लौटे।
आउट होने के बाद हंसते हुए आए नजर
हालांकि, इस दौरान मजेदार बाद यह रही की एकरमैन युवा खिलाड़ी की इस हरकत के बाद उनसे नाराज होने की जगह उन से हंस के बातचीत करते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सके है। आउट होने से पहले एकरमैन ने महज 5 गेंदो का सामना करते हुए 3 रनों की खराब पारी खेली।
ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।