Rahul Dravid: टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। लेकिन अभी से इस बात पर चर्चा होनी शुरू हो गई और की टीम इंडिया का अब अगला हेड कोच कौन बनेगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम सबसे आगे जो की टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण बन सकतें हैं टीम इंडिया के अगले कोच
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर उनका कोचिंग करियर आगे नहीं बढ़ता है तो टीम इंडिया के अगले कोच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं। वीवीएस लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के अनउपस्थिति में टीम इंडिया के कई दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की भी माने तो वीवीएस लक्ष्मण का ही नाम सबसे आगे है।
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पूर्व कोच रवि शास्त्री के बाद टीम का हेड कोच बनाया गया था। लेकिन टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम इंडिया के राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल मैच से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमिफाइनल मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।