Chetan Sharma: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जा रहा है और इस मैच के पहले दिन ही BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले जी न्यूज़ द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था जिसमें चेतन शर्मा ने कुछ बड़े खुलासे किए थे। जिसके बाद से मानों भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था और इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब चीफ सेलेक्टर के रेस में एक नाम सामने आ रहा है जिन्हें जल्द ही चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है।
शिव सुंदर दास बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सबसे पहले जो नाम आ रहा वह है शिव सुंदर दास (Shiv Sundar Das) का है। शिव सुंदर दास भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज खिलाड़ी हैं और वह अभी पांच सदस्यीय पैनल के सदस्य भी हैं। वहीं, जब जनवरी महीने में नई चयन समिति का एलान किया गया था तब शिव सुंदर दास को भी इस समिति में शामिल किया गया था। वहीं, अब इनका नाम सबसे पहले है और सूत्रों कि माने तो एक महीने के अंदर ही उनको चीफ सेलेक्टर के पद पर प्रमोशन मिल सकता है।
चेतन शर्मा ने किए थे कुछ बड़े खुलासे
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने जो खुलासे किए उसमें से कुछ बड़े खुलासे हैं जिसे सुन शायद आप को यकीन नहीं होगा। चेतन शर्मा द्वारा दिए गए पांच बड़े बयान। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कुछ खिलाड़ी जो फिट नहीं हैं वे फिट रहने के लिए इंजेक्शन का उपयोग करते हैं और अधिक से अधिक मैच खेलते हैं। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा द्वारा किए गए शीर्ष पांच खुलासे जानने के लिए आगे पढ़ें। 2021 में, विराट कोहली भारत के सभी प्रारूप के कप्तान थे लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 से पहले एक घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह वह वर्ल्ड कप बाद टी20I की कप्तानी छोड़ देंगे। हालाँकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगली सीरीज से पहले ODI कप्तानी से भी हटा दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।