Home स्पोर्ट्स Canada Open में थमा अल्क्राज का विजयी अभियान, इस खिलाड़ी के हाथ...

Canada Open में थमा अल्क्राज का विजयी अभियान, इस खिलाड़ी के हाथ मिली मात

0
Canada Open 2023
Canada Open 2023

Canada Open 2023: कनाडा में जारी नेशनल बैंक ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्क्राज के लगातार मैच जीतने पर विराम लग गया है। आपको बता दें कि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अल्क्राज को अमेरिकन खिलाड़ी के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अल्क्राज ने हाल में ही साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया था।


कनाडा ओपन में हारकर बाहर हुए अल्क्राज

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और वर्तमान में विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्क्राज का लगातार 15 वें मैच जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। आपको बता दें कि कनाडा ओपन के क्वार्टरफाइनल में अल्क्राज को अमेरिकन खिलाड़ी टॉमी पॉल ने तीन सेटों तक चले बेहद कड़े मुकाबले में 6-3,4-6,6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

जोकोविच को हराकर जीता था विंबलडन का खिताब

कार्लोस अल्क्राज ने इस साल जुलाई में खेले गए साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैंपियनशिप में सर्बिया के 23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। आपको बता दें कि अल्क्राज ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब साल 2022 में यूएस ओपन के रूप में जीता था।

महिला वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंची एलेना रायबेकिना

कनाडा के Toronto शहर में खेले जा रहे कनाडा ओपन के क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की खिलाड़ी एलेना रायबेकिना ने रूस की डारिया कासात्किना को तीन सेटों तक चले बेहद कड़े मुकाबले में 5-7,7-5,7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश आकर लिया। पहला सेट गवाने के बाद रायबेकिना ने कोर्ट पर शानदार खेल दिखाते हुए रूस की खिलाड़ी को कोई भी मौक़ा नहीं दिया और सेट और मैच को से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें की कनाडा ओपन साल के चौथे ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से पहले खेला जाता है। यह ATP 1000 और WTA 1000 टूर्नामेंट में शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version