Home स्पोर्ट्स क्या है ILT20 2024? जानें टीम, वेन्यू से लेकर सब कुछ

क्या है ILT20 2024? जानें टीम, वेन्यू से लेकर सब कुछ

0
google
ILT20 2024

ILT20 2024 : ILT20 यानी इंटरनेशनल लीग टी20 अमीरात क्रिकेट बोर्ड और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) द्वारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस साल इस टूर्नामेंट का आरंभ 19 जनवरी से हो रहा है। पहला मुक़ाबला शारजाह वॉरियर्स और गल्फ़ जायंट्स के बीच शाम 8 बजे खेला जाएगा। 17 फ़रवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसका रोमांच बढ़ाएँगे। आइए इंटरनेशनल लीग टी20 के बारे में विस्तार से जानें।

ILT20 2024 का प्रारूप

ILT20 को टी 20 फॉर्मेट में खेला जाता है। साथ ही टूर्नामेंट को राउंड-रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जो ये सुनिक्षित करता है कि हर टीम को भाग लेने का उचित मौक़ा मिला। जिसके अतिरिक्त फाइनलिस्ट निर्धारित करने के लिए प्लेऑफ़ मैच खेले जाते हैं।

2024 ILT20 में कुल 34 मैच खेले जाएँगे। जिसमें दो क्वालीफ़ायर, एक एलिमिनेटिर और 17 फ़रवरी को खेला जाने वाला फाइनल मुक़ाबला शामिल है। क्वालीफ़ायर खेलने से पहले प्रत्येक टीम 6 मुक़ाबले खेलेगी।

ILT20 2024 : टीम

2024 इंटरनेशनल लीग टी20 में छः टीमें भाग ले रही हैं।

  • शारजाह वॉरियर्स
  • गल्फ़ जायंट्स
  • दुबई कैपिटल्स
  • एमआई अमीरात
  • डेजर्ट वाइपर्स
  • अबू धाबी नाईट राइडर्स

ILT20 2024 : वेन्यू

इस टूर्नामेंट को ख़ास बनाने के लिए ILT20 2024 को यूएई(UAE) के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुक़ाबलों के लिए मुख्य स्टेडियम में ये नाम शामिल हैं:

  • शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
  • शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version