Home स्पोर्ट्स Ashes 2023: अपने मुंह में निप्पल देख आगबबूला हुए बेन स्टोक्स, बोले-...

Ashes 2023: अपने मुंह में निप्पल देख आगबबूला हुए बेन स्टोक्स, बोले- ‘कब से मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया’

stokes
stokes

Ashes 2023: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज चर्चाओं का विषय बनी हुई है और ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि एशेज के दौरान ऐसी कुछ controversial चीज़ें देखने को मिली है जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाती है। अब बेन स्टोक्स ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार पर अपनी तस्वीरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

बेन स्टोक्स ने क्या कहा

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने अपने पहले पन्ने पर बेन स्टोक्स की तस्वीर को एक दूध पीते बच्चे के रूप में लगाया। इस तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बेन स्टोक्स के मुंह में एक दूध वाले बोतल का निप्पल है। इस तस्वीर को देखते ही स्टोक्स को रहा नहीं गया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा ,कि “यह मैं नहीं हूं,कब से मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया।”

ये भी पढ़ें:Ashes 2023:सीरीज में पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स को आया गुस्सा, कही ऐसी बात सुन ऑस्ट्रेलिया टीम में मच गया बवाल

लॉर्ड्स टेस्ट में खेली थी दमदार पारी

लॉर्ड्स टेस्ट को इंग्लिश टीम भले ही 43 रनों से हार गयी हो पर बेन स्टोक्स की पारी के लिए यह मैच यादगार बन गया। बेन स्टोक्स ने इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी की कि देखने वाले लोगों ने उन्हें आने वाले समय का सर्वश्रेष्ठ  बल्लेबाज बताया। इस मैच में बेन स्टोक्स ने 9 चौके और 9 छक्कों के साथ कुल 155 रन  बनाये थें। नंबर 6 या उससे नीचे आने वाले बल्लेबाजों की सूची में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया स्रवश्रेष्ठ स्कोर है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रलिया  के धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर इंग्लिश टीम बचे  हुए टेस्ट में अच्छे खेल का प्रदर्शन करती है तो निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज को जीत सकती है। एशेज टेस्ट को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है।

ये भी पढ़ें:Upcoming Cars in India: मार्केट में आग लगाने आ रही हैं Kia और Hyundai की ये SUV! ADAS फीचर बढ़ाएगा इनकी शान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version