Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला कल मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान कि टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान को जीत के साथ शुरू करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अब ऐसे में फैंस पाकिस्तान की प्लेइंग 11 और नेपाल क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 को लेकर बहुत इच्छुक हैं।
पाक-नेपाल मुकाबला कल मुल्तान में होगा शुरू
एशिया कप 2023 का आगाज कल (30 अगस्त) से होने जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और नेपाल की टीम अपने पहले मुकाबले को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है।अब ऐसे में पाकिस्तान और नेपाल की टीम इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंककर मुकाबले को जीत के साथ शुरू करने का प्रयास करेगी।आपको बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम आने वाले एशिया कप में अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। बाबर ने हाल में ही खत्म हुए श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। अब ऐसे में क्रिकेट फैंस को प्लेइंग 11 को लेकर काफी उत्सुकता है। अब ऐसे में पाकिस्तान और नेपाल के बीच संभावित प्लेयिंग 11 की टीम कुछ इस तरह हो सकती है।
Pak Playing XI -हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद, बाबर आजम (कप्तान) आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, , फखर जमान
Nepal Playingg XI – कुशल भुर्तेल, , रोहित पौडेल (Captain), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, , सोमपाल कामी, ललित राजबंशी, गुलसन झा, करण केसी, आरिफ शेख, भीम शर्की, संदीप लामिछाने
नेपाल की टीम पहली बार ले रही भाग
आपको बता दें कि नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। आपको बता दें की अपनी मेजबानी में खेले गए एसीसी प्रीमियर मेंस कप में नेपाल की टीम ने यूएई को हराकर पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। नेपाल ने फाइनल मुकाबले में यूएई की टीम को 7 विकेटों से हरा दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।