Asia Cup 2023: एशिया कप आगाज पाकिस्तान और नेपाल के मैच से हो चुका है। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों से पटखनी दे दी है। भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला पकिस्तान से होना है। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मैच पर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
ब्रैड हॉग ने विराट को अन्य टीमों के लिए बताया खतरा
जैसे-जैसे Asia Cup 2023 का कारवां आगे बढ़ेगा मैचों में रोमांच बढ़ता जाएगा। ऐसे सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के होने वाले महासंग्राम का किया जा रहा है। यह मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा विराट मौजूदा एशिया कप और आगामी ICC World Cup 2023 में विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। हॉग ने आगे कहा “टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने जो हारिस रउफ को जो छक्का जड़ा था वह क्रिकेट का बेस्ट शॉट था। ” हॉग ने विराट की जमकर तारीफ की है।
अगले कुछ महीनों में विराट का फॉर्म भारत के लिए बेहद खास
आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं । ऐसे में उनका फॉर्म भारत के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि मौजूदा एशिया कप विश्व कप के आगाज से ठीक पहले हो रहा है। ऐसे में पूरा देश उम्मीद जतायेगा कि विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म बनी रहे। यूं तो विराट बड़े मैचों में अक्सर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन इस बार भारतीय टीम से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें अन्य टीम की तुलना कई ज्यादा है। इसका कारण है कि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप भारतीय सरजमीं पर होना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।