Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: बाबर एंड कंपनी को एशिया कप से पहले मिलेगा...

Asia Cup 2023: बाबर एंड कंपनी को एशिया कप से पहले मिलेगा मनोचिकित्सक का साथ, जानिए पूरा मामला

0
PCB-Approches-Dr-Maqbool-Babri-for team

Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम को बड़े मैचों में दबाव से राहत देने के लिए एक बड़े मनोचिकित्सक का साथ मिलने वाला है। पीसीबी ने यह फैसला अपने खिलाड़ियों के हित में लेने का फैसला लिया है।

कौन होंगे पाकिस्तानी टीम के मनोचिकित्सक?

आगामी एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को बड़े मैच के दबाव से दूर रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसा माना जा रहा है कि PCB के इस फैसले से खिलाड़ी बड़े मैचों में बिना किसी दबाव के अपना खेल दिखा सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले बड़े मैचों से पहले अपने खिलाड़ियों को एक मनोचिकित्सक टीम के साथ रहेंगे। यह मनोचिकित्सक होंगे डॉ मकबूल बाबरी। टीम के साथ उनको रखने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि इससे टीम के खिलाड़ी केवल अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान दे सके।

पहले भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं बाबरी

आपको बता दें कि डॉ मकबूल बाबरी पहले भी पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर वह एक बार फिर बाबर एंड कंपनी के साथ रह कर काम करेंगे तो इससे खिलाड़ियों को आने वाले बड़े मैचों के दबाव से राहत मिलेगी। आपको साथ हे यह भी बताते चलें कि पाकिस्तान आगामी एशिया कप में भारत जैसी मजबूत टीम से भिड़ती हुई नजर आएगी। ऐसे पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि वह आगामी एशिया कप से पहले अच्छी लय प्राप्त कर पाए जिसका फायदा उन्हें भारत में होने वाले विश्व कप में हो सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version