Asia Cup 2023: खबरों के हिसाब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक समझौता हुआ है। किये गए समझौते के हिसाब से एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बजाय किसी और जगह पर खेले जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया के मुकाबले दुबई और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने भारत के खिलाफ एक चौंकाने वाला बयान दिया। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव होने की वजह से अब आपस में कोई सीरीज नहीं खेलते हैं। केवल ICC के टूर्नामेंट में ही दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा कारणों और दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने रुख पर अड़ा हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कई तरह के विरोध के बाद कथित तौर पर मैचों को तटस्थ स्थान पर ट्रांसफर करने के लिए सहमत होना पड़ा।
इमरान नजीर ने पॉडकास्ट में दिया बयान
पूरे ड्रामे पर प्रतिक्रिया देते हुए नजीर ने कहा कि भारत सुरक्षा को तो बहाना बना रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें पाकिस्तान में हारने का डर है और इसलिए वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर रहे हैं। नादिर अली पोडकास्ट पर इमरान नजीर ने कहा, “कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान गई हैं। ये सब सिर्फ कवर-अप हैं। सच्चाई यह है कि भारत पाकिस्तान में एशिया कप के लिए नहीं आएगा क्योंकि उन्हें हारने का डर है। सुरक्षा तो एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो।
जब आप राजनीति करना शुरू करते हैं, तो पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं होता।” उन्होंने कहा, ‘लोग भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं क्योंकि इसमें अलग स्तर का उत्साह है। पूरी दुनिया इस बात को जानती है। बतौर क्रिकेटर हम भी महसूस करते हैं कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच होना जरूरी है। वे इतनी संतुलित टीम हैं लेकिन उनकी टीम और आवाम हार को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह एक खेल है। आप कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे।’
Also Read: MI vs UPW WPL 2023: Hayley Matthews का दिखा ‘पावर’, घुटना मोड़ा और जड़ दिया छक्का, देखें Video