Asia Cup 2023: आने वाले कुछ महीने भारतीय टीम और रोहित शर्मा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। रोहित शर्मा के बतौर बल्लेबाज के साथ-साथ बतौर कप्तान भी खुद को साबित करना होगा। अगर वो ऐसा करने में सफल नहीं होते आने वाले समय भारतीय टीम कप्तानी के लिए अन्य खिलाड़ी की तरफ देखेगी।
सुनील गावस्कर ने रोहित की कप्तानी पर खड़े किये सवाल
Asia Cup 2023 की शुरुआत से पहले काफी एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब इस कड़ी में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, सुनील गावस्कर ने एक बयान में कहा “एक कप्तान का आंकलन जीती हुई ट्रॉफी के आधार पर किया जाता है।” उन्होंने आगे कहा ” कि यदि आप 1983, 1985 और 2011 की तीनों को उठाकर देखें तो उसमे आपको ऑलराउंडर के तौर पर कई विकल्प मिलेंगे। लेकिन, आज की टीम ऑलराउंडर की कमी नजर आती है। 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में सचिन तेंदुलकर, सेहवाग और युवराज ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद से भी योगदान देते थे।
ऐसे में सुनील गावस्कर की बातों से यह स्पष्ट है कि उन्होंने मौजूदा टीम को लेकर चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी यह अहम बात बोली।
एशिया कप भारत के लिए कितना अहम?
30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच इस टूर्नामेंट में पकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारत के लिए इस टूर्नमेंट की अहमियत काफी ज्यादा है। इसका कारण है कि ICC World World Cup के शुरु होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। और इस साल विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है। ऐसे में भारतीय टीम से जीत की उम्मीदें अन्य टीमों की तुलना में कई ज्यादा है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।