Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: एशिया कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं जसप्रीत...

Asia Cup 2023: एशिया कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी

0
Jasprit Bumrah can be appointed as Vice Captain for Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस बीच टीम जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसे आयरलैंड दौरे के लिए चुने गए कप्तान जसप्रीत बुमराह को आगमी एशिया कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बुमराह संभाल सकते है यह बड़ी जिम्मेदारी

आगामी Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। इस बीच खबर है कि सोमवार को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा हो सकती है। यह टूर्नामनेंट 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए बेहद अहम है। ऐसे में खबर आ रही है कि एशिया कप टीम में जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दरअसल, बुमराह को एशिया कप टीम में बतौर उप-कप्तान जगह मिल सकती है। इसके साथ ही सवाल यह भी उठता है कि टीम के दो स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और के एल राहुल को टीम में जगह दी जाएगी या नहीं।

आयरलैंड दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे हैं बुमराह

आपको बता दें भारत की युवा टीम इस समय आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस युवा टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है। पहले मैच में ही बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया है। टीम चाहेगी बुमराह की लय बरकरार रहे और वो आगामी ICC World Cup 2023 में टीम के लिए अच्छा प्रद्रशन करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version