Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह चोट से उभर नहीं पाए हैं जिसकी वजह से उनका एशिया कप के लिए में टीम में होना मुश्किल नजर आ रहा है।
एशिया कप तक फिट होना मुश्किल
Asia Cup 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इससे पहले पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते उनका एशिया कप के लिए टीम में होना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि अब तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है पर उम्मीद लगाई जा रही है कि BCCI 20 अगस्त को टीम का ऐलान करेगी।
अय्यर के न होने से क्या नुक्सान?
आपको बता दें कि पिछले कुछ में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में नंबर-4 के सबसे बेहतरीन विकल्प नजर आए हैं। ऐसे उनका पूरी तरह फिट ना हो पाना टीम के लिए बड़ी चिंता बन सकता है। साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है कि एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप तक वे फिट हो पाएंगे या नहीं? आपको साथ यह भी बताते चलें कि टीम के अन्य चोटिल खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल या तो चोट से उभर गए हैं या उभर रहे हैं। बात करें जसप्रीत बुमराह की तो वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।