Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदा , इतने रनों से...

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदा , इतने रनों से हराकर एशिया कप में खोला अपना खाता

श्रीलंका ने पाल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 5 विकेटों से हरा दिया। श्रीलंका 2022 में एशिया कप चैंपियन रह चुकी है।

0
Asia Cup 2023....
Asia Cup 2023....

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 5 विकेटों से हराकर एशिया कप का बेहतरीन आगाज किया है। आपको बता दें कि कैंडी के पाल्लेकल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंकन टीम पूरी तरफ हावी दिखी।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को चटाया धूल

श्रीलंका ने पाल्लेकल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। मैच में टॉस जीतकर बलबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे मैच में कही भी नजर नहीं आयी और श्रीलंकन टीम के हाथों एशिया कप में अपना पहला ग्रुप मुकाबला 5 विकेटों से गंवा दिया। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने टारगेट को आसानी के साथ 39 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका ने ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया।

सदीरा और चरित असलंका चमके

आपको बता दें कि श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सदीरा समरविक्रमा ने 77 गेंदों में 54 रन बनाकर श्रीलंकन टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सदीरा ने 77 गेंदों में 6 चौके की मदद से कुल 54 रन बनाएं। आपको बता दें कि श्रीलंका के एक अन्य बल्लेबाज चरित असलंका ने 92 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन संतों ने लगाया। नजमुल ने 122 गेंद खेलते हुए 7 चौके की मदद से 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन यह टीम के लिए काम नहीं आ सकी और बांग्लादेश को अपने ओपनिंग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version