Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला कोलोंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस को मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि भारत और पाक के बीच होने वाले मुकाबले को क्रिकेट फैंस इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर लाइव देख सकते है।
एम प्रेमदासा स्टेडियम में कल छिड़ेगी जंग
भारत और पकिस्तान के बीच कल कोलोंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के सुपर का मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह मुकाबला कल भारतीय समानुसार 3 बजे शुरू होगा। भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए सभी क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 2 सितम्बर को एशिया कप का ग्रुप मुकाबला खेला गया था जो बेनतीजा रहा। कैंडी के पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए मैच में बारिश ने पूरी तरह से विघन डाल दिया जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
भारत पाक मुकाबले के लिए एक्स्ट्रा डे
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर 4 के मुकाबले के लिए एक्सट्रा डे रखा गया है। कोलोंबो में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए एसीसी ने चार बोर्डों के सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। श्रीलंका में इन दिनों एशिया कप के कई मैचों के दौरान बारिश ने खेल में बाधा डाली है।
क्रिकेट फैंस यहां देख सकेंगे मुकाबले
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुक़ाबले के लिए क्रिकेट फैंस डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।