Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: भारत -पाकिस्तान के बीच ये रिकॉर्ड्स हैं ख़ास ,...

Asia Cup 2023: भारत -पाकिस्तान के बीच ये रिकॉर्ड्स हैं ख़ास , हर क्रिकेट फैंस को जानना चाहिए

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 16 में से 9 मुकाबले में हराया है।

0
ind vs pak 2023.....
ind vs pak 2023.....

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शुरू होने में महज चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूरे क्रिकेट जगत की नजर होती है। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आजतक 16 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं।

भारतीय टीम को बढ़त

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान कीटीम के बीच एशिया कप में आज तक 16 बार मुकाबले खेले गए हैं। आपको बता दें कि अब तक हुए 16 मुकाबले में से भारतीय टीम ने कुल 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान की टीम के हाथ 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। आपको बता दें कि एशिया कप को वनडे और टी 20 दोनों ही फॉर्मेट में खेला जाता है।

वनडे मैचों में 7 बार मिली सफलता

अगर वनडे एशिया कप की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 बार मुकाबले खेले गए हैं। अब तक हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने यहां भी बढ़त कायम की हुई है। आपको बता दें की भारत ने अपना सबसे पहले वनडे एशिया कप का मुकाबला यूएई के शारजाह में खेला गया था। भारतीय टीम ने शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया था। आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत साल 2022 एशिया कप में हुई थी। इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम किया था। शोएब मालिक ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं वहीं भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है।

एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान करेगा

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गयी है। सबसे पहले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गयी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार करने के बाद श्रीलंका को एशिया कप के सहमेजबान के रूप में चुना गया। आपको बता दें की एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में कुल 4 मुकाबले खेले जायेंगे तो वही श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार एशिया कप की मेजबानी साल 2008 में की थी तो वहीं श्रीलंका ने साल 2010 में अंतिम बार ऐसे कप की मेजबानी की थी।आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितम्बर को मैच खेला जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version