Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: ये भारतीय क्रिकेटर लौटा स्वदेश , केएल राहुल के...

Asia Cup 2023: ये भारतीय क्रिकेटर लौटा स्वदेश , केएल राहुल के स्क्वाड में शामिल होते ही कर दी गयी छुट्टी

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को आने वाले एशिया कप के मैचों से छुट्टी कर दी गयी है। केएल राहुल के इंडियन स्क्वाड में शामिल होने के कारण यह फैसला लेना पड़ा। संजू सैमसन को 2023 वनडे विश्व कप में भी भारत के 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गयी है।

0
sanju-samson-Asia Cup
sanju-samson-Asia Cup

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर 4 का मुकाबला कल (10 सितम्बर ) को कोलंबो में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले अब एक इंडियन क्रिकेटर को पुन्नः स्वदेश वापिस भेज दिया गया है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन की एशिया कप 2023 स्क्वाड से छुट्टी कर दी गयी है। केएल राहुल की टीम में वापसी होने की वजह से संजू सैमसन को भारत वापिस भेज दिया गया है।

संजू सैमसन लौटें स्वदेश

भारत के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन की हाल में एशिया कप 2023 से छुट्टी कर दी गयी है। संजू सैमसन को वापिस भारत भेज दिया गया है। आपको बता दें कि संजू सैमसन को देश वापिस भेजने की वजह केएल राहुल का टीम में वापिस आना रहा। केएल राहुल की जगह पर संजू सैमसन को अल्टेरनेटिव के तौर पर रखा गया था। अब ऐसे में जब केएल राहुल को पूरी तरह से मेडिकल क्लीयरेंस मिल गयी है तो संजू सैमसन को एशिया कप के होने वाले मैचों से छुट्टी कर दी गयी है। आपको बता दें कि हाल में बीसीसीआई के द्वारा घोषित किये गए वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी संजू सैमसन को भारतीय 15 सदस्यीय दल में स्थान नहीं दिया गया था।

भारत-पाकिस्तान का मैच कल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला कल(10 सितम्बर) को कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समानुसार दोपहर के 3 बजे शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब ऐसे में फैंस को इस मुकाबले से नतीजे आने की जरूर उम्मीद होगी।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रखा गया रिज़र्व डे

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। कोलोंबो में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए एक एक्सट्रा डे रखा गया है। सुपर 4 के लिए होने वाले मुकाबले के लिए एशिया कप में रिज़र्व डे की हालंकि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन भारत और पाक के मैच को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version