Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला ककल कोलोंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले से पूर्व कप्तान बाबर आजम को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मुकाबले से पूर्व कहा है कि पाक टीम के पास इस मैच में ज्यादा एडवांटेज है।
पाकिस्तान को मैच में advantage -बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जानेवाले मैच में पाकिस्तानी टीम के पास जीतने के काफी चांस हैं। बाबर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि पकिस्तान की टीम लगातार श्रीलंका में खेल रही है। ऐसे में पाक क्रिकेट खिलाड़ी श्रीलंकन स्थिति से ज्यादा वाकिफ हैं। पाकिस्तान के प्लेयर्स लगातार श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलने का फायदा मिला है। ऐसे में कल होने वाले मैच में पकिस्तान की टीम के पास जीतने के ज्यादा चांस हैं।
भारत-पाक ग्रुप मुकाबला रहा था रद्द
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कल होने वाला एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला कई मायनों में इम्पार्टेंट है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। आपको बता दें कि अब तक हुए एशिया कप के एडिशन्स में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार खिताब हासिल किया है। भारतीय टीम ने कुल 7 बार एशिया कप की ट्राफी जीती है। पाकिस्तानी टीम की अगर बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने 2 बार एशिया कप की ट्राफी अपने नाम की है। पाकिस्तान ने अपने पहले सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेटों से पराजित किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।