ASIA CUP 2023: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह को पीसीबी के द्वारा निमंत्रण भेजा गया है। आपको बता दें कि पीटीआई से आयी खबर के मुताबिक़ जय शाह को एशिया कप के ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान बुलाया गया है।
पीसीबी ने जय शाह को किया आमंत्रित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले एशिया कप में भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह को आमंत्रण दिया है। आपको बता दें कि पीटीआई से आयी एक खबर के मुताबिक़ पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि जय शाह को एशिया कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। खबर में यह भी बताया गया है कि दूसरे क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों को भी इस इवेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में किया जाना है। हालांकि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में ही किया जाएगा। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में कुल 4 मैच खेले जायेंगे तो वही श्रीलंका में 9 मैचों का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि आखिरी बार पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन साल 2008 में किया गया था। तब श्रीलंका कि टीम ने भारत को 100 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
दो बार रह चुकी है चैंपियन पाकिस्तानी टीम
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप का खिताब दो बार जीत चुकी है। पाकिस्तान ने साल 2000 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब जीता था जबकि साल 2012 में बांग्लादेश की मेजबानी में ही पाकिस्तान ने मेजबान टीम को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला 2 सितम्बर को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।