Asian Games 2023: भारत की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था बीसीसीआई ने कल शुक्रवार (14 जुलाई) को हांगझाऊ में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि इस साल एशियाई गेम्स चीन के हांगझाऊ शहर में खेला जाना है।
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान
भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है। 19 वें एशियाई गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय दल में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली दफा है जब भारत अपनी पुरुष और महिला टीम को एशियाई गेम्स में भाग लेने भेज रहा है।
टीम इस प्रकार है :ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवशाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें:Kylian Mbappe फ्रांस से ज्यादा भारत में लोकप्रिय, पीएम ने कह दी ऐसी बात
धवन नहीं बन सके कप्तान
एशियाई गेम्स के लिए भेजी जाने वाली क्रिकेट टीम के एलान से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थें कि शिखर धवन को कप्तान की बागडोर सौंपी जायेगी। ऐसा बहुत से मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था कि शिखर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन इस एलान के बाद पूरी तरह से साफ़ हो गया है कि धवन को टीम में कोई जगह नहीं दी गयी है। दरअसल अक्टूबर नवम्बर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है जिस वजह से एशियाई गेम्स के लिए बीसीसीआई ने दोयम दर्जे की टीम भेजने का फैसला किया है।
श्रीलंका ,बांगलादेश और पाकिस्तान सफल टीम
क्रिकेट को पहली बार 2010 गुआंगझाऊ एशियाई गेम्स में शामिल किया गया था। एशियाई गेम्स में अब तक खेले गए स्पर्धा में श्रीलंका ,बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें सबसे सफल टीम रही है। पुरुष वर्ग में श्रीलंका 2010 में चैंपियन रही जबकि बांग्लादेश की टीम ने 2014 में बाजी मारी थी। महिला वर्ग में दोनों ही बार पाकिस्तानी टीम ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।