Asian Games 2023 :19 वें एशियन गेम्स में भारत श्नादर प्रदर्शन कर रहा है। भारत के खिलाड़ी हर दिन मेडल जीत भारत का मान बड़ा रहे हैं। एशियन गेम्स के 9 वें दिन की शुरुआत में भारत ने लगातार मेडल जीते। भारत की रोलर स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रीले में ब्रोंज मेडल जीते। भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने मेडल हासिल किए।
भारत की महिला स्पीड स्केइंग टीम में संजना बतुला, कार्तिका जगदीश्वरण, हीरल साधू और आरती कस्तूरी राज ने 4:34.861 की टाइमिंग से रेस पूरी कर भारत को ब्रोंज मेडल जिताया। वहीं चीनी ताइपे टीम ने 4:19.447 की टाइमिंग से गोल्ड जीता और 4:21.146 की टाइमिंग से साउथ कोरिया ने सिल्वर हासिल किया।
महिला टीम के बाद पुरुषो ने भी स्पीड स्केटिंग में कमाल दिखाया। भारत के आर्यनपाल सिंह, आनंदकुमार, सिद्धार्थ राहुल, और विक्रम राजेंद्र इंगले में 4:10.128 की टाइमिंग से स्पीड स्केटिंग रेस पूरी कर ब्रॉब्ज मेडल हासिल किया। वहीं साउथ कोरिया ने गोल्ड और चीनी टाइप ने सिल्वर मेडल जीते।
सोमवार को दो पदकों के साथ-साथ भारत के एशियन गेम्स में कुल 55 मेडल हो गए हैं। जिसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 21 ब्रोंज मेडल शामिल हैं।
8वें दिन रहा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
Asian Games 2023 के 8 वें दिन यानी रविवार को भारतीय खिलाडियों का बोलबाला रहा। भारत ने दिन शुरुआत में गोल्फ में सिल्वर जीता। फिर महिला ट्रैप शूटिंग में सिल्वर। भारत का दिन का पहला गोल्ड मेंस ट्रैप शूटिंग में आया। इतना ही नहीं भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपना पहला एथलेटिक्स मेडल भी जीता। अविनाश सांबले ने भारत को स्टेपल चेज में गोल्ड जिताया। फिर तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में भारत को दिन का तीसरा गोल्ड जिताया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।