Asian Games 2023: इस साल का एशियाई गेम्स चीन के हांगझोऊ में होने जा रहा है। गौरतलब है की पिछली बार एशियाई गेम्स को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की एशियाई गेम्स में भागीदारी को लेकर अब भी संशय बरकरार है। हालांकि बीसीसीआई ने ऐसा कहा था कि महिला और पुरुष दोनों ही टीमें एशियाई गेम्स में भाग लेने जाएंगी।
एशियाई गेम्स 2023 का आयोजन चीन के शहर हांगझोऊ में होने जा रहा है। ऐसे में सभी देश अपने अपने तैयारियों में लगे हुए हैं। अगर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो खिलाड़ियों के भाग लेने को लेकर अब भी संशय बरकरार है। भारतीय टीम को आने वाले समय में वेस्टइंडीज और आयरलैंड का दौरा करना है। ऐसे में कौन से खिलाडी चीन जायेंगे और कौन से नहीं इस पर आने वाले समय में फैसला हो सकता है।
विदेशी लीग में खेलने को लेकर बढ़ी परेशानी
भारतीय टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्हें विदेशी लीग में हिस्सा लेना है। अंबाती रायडू और सुरेश रैना समेत ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जिन्हें विदेशी लीग में भाग लेना है।अम्बाती रायडू ने अमेरिका के मेजर लीग के लिए साइन किया हुआ है वही सुरेश रैना की बात करें तो उन्हें श्रीलंका लीग में खेलना है।
7 अक्टूबर को आ सकता है फैसला
बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि इस दिन फैसला आ सकता है।
ये भी पढ़ें:शॉर्ट ऑरेंज ड्रेस में Sunny Leone ने लोगों को बनाया दीवाना, फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स
पिछले बार एशियाई गेम्स में बीसीसीआई ने नहीं उतारी थी टीम
अगर 2018 एशियाई गेम्स की बात की जाए तो बीसीसीआई ने पिछली बार अपनी महिला और पुरुष टीमों को भेजने का फैसला नहीं किया था। हालांकि इस बार ऐसी उम्मीद है कि बीसीसीआई अपने दूसरे दर्जे की टीम को एशियाई गेम्स के लिए भेज सकता है।
2010 एशियाई गेम्स में क्रिकेट को किया गया था शामिल
बता दें कि क्रिकेट को पहली बार 2010 के एशियाई गेम्स में शामिल किया गया था। तब बांग्लादेश की पुरुष टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।